Posts

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले- आंदोलन जारी रहेगा, स्वरूप कुछ भी हो 

Image
पंजाब के हजारों किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बार जगजीत सिंह डल्लेवाल का संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. किसान मजदूर मोर्चा 18 किसानों का समूह है, जिसके मुखिया सरवण सिंह पंधेर हैं.  हालांकि, किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बीच हरियाणा पुलिस दीवार बनकर खड़ी है.  दूसरी तरफ सरकार भी किसानों से लगातार बातचीत के प्रयास करती दिख रही है.  इस पूरे मामले पर न्यूज़लॉन्ड्री ने किसान नेता जगजीत सिंह बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो भले दिल्ली न जा पाएं लेकिन उनका मकसद सरकार को बातचीत के लिए मनाना था. जो फिलहाल पूरा हो गया है. जहां तक बात है आंदोलन के रुक जाने कि तो आंदोलन जारी रहेगा. उसका स्वरूप जरूर अलग हो सकता है.  डल्लेवाल ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए देखिए ये वीडियो.  पुलिस की कड़ाई के बीच किसान आंदोलन का लेखाजोखा किसान बनाम सरकार: शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक क्या कुछ हुआ? source https://hindi.newslaundry.com/2024/02/15/farmer-leader-jagjeet-singh-dallewal-on-delhi-chalo-call-by-punjab-farmers

IT Rules: After Bombay HC’s split verdict, third judge to hear pleas from Feb 28

Justice AS Chandurkar of the Bombay High Court will hear the petitions  challenging the amendment to the IT Rules, which allows the government to identify “fake news” about itself on social media, Livelaw reported. The hearing will begin on February 28.  This comes over 15 days after the Bombay High Court delivered a split verdict in the petitions challenging the amendment were filed by stand-up comedian Kunal Kamra, the Editors Guild of India, and the Association of Indian Magazines.  On January 31, Justice Gautam Patel of the division bench had upheld the petitioners’ contentions, while Justice Neela Gokhale had supported the government’s argument.  During the hearing today, Solicitor General Tushar Mehta reassured the court that the government “will not notify the fact-check unit” under the IT Rules amendment “till the interim application is decided”. The amendment, originally notified on April 6 last year, said social media companies and other intermediaries...

पुलिस की कड़ाई के बीच किसान आंदोलन का लेखाजोखा

Image
एमएसपी की गारंटी, किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी समेत तमाम अन्य मुद्दे जिनका वादा प्रधानमंत्री मोदी ने पिछला किसान आंदोलन खत्म करवाने के वक्त किया था, वो अब तक पूरे नहीं हुए. लिहाजा हरियाणा और पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पुलिस और किसानों के बीच शंभू बॉर्डर से लगातार संघर्ष की खबरें आ रही हैं.  इस संघर्ष में काफी किसान और हरियाणा पुलिस के  कई जवान और अफसर भी घायल हुए हैं. वहीं, दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सीमाओं से लगने वाले तमाम अन्य राज्यों के बॉर्डर को भी सील कर दिया है. किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली से सटी इन सीमाओं की मौजूदा स्थिति क्या है, यही जानने के लिए हमने गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर का दौरा किया. पहले बात करते हैं कि किसान कहां हैं और दिल्ली से कितनी दूर हैं. दरअसल, किसान अभी हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर हैं, जो कि अंबाला जिले में पड़ता है. हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों ...

रोज़नामचा: किसानों की सरकार से नहीं बनी बात और कतर से रिहा हुए आठ भारतीय

Image
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने किसानों और सरकार के बीच वार्ता विफल रहने तो किसी ने कतर द्वारा आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा किए जाने की ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है.  आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. हिंदुस्तान अख़बार ने किसानों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को आधी रात तक चली यह बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद किसानों ने कहा कि उनका दिल्ली कूच जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें किसी मांग पर ठोस आश्वासन नहीं दिया. जिन मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया गया है. उनमें से कई पर सरकार ने पिछली दफा सहमति जता दी थी मगर फैसला नहीं लिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने हमें कुछ प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर हम विचार करेंगे. हालांकि, हमारा दिल्ली कूच जारी रहेगा. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा मौजूद थे. कतर में...

NewsClick withdraws petition against tax notices in SC, likely to move tax tribunal

NewsClick has withdrawn its petition challenging two income tax assessment notices against it in the Supreme Court in order to move the Income Tax Appellate Tribunal for relief, Bar and Bench reported. A bench of Justices BV Nagarathna and Augustine George Masih allowed NewsClick to withdraw the plea and said that the ITAT is to proceed hearing the matter, including applications for early hearing and interim relief in accordance with law. The organisation had approached the court against tax assessment orders dated November 3, 2023 and February 20, 2023. In November, the Delhi High Court had rejected its plea , observing that NewsClick prima facie did not have a case in its favour. The organisation had then approached the Supreme Court, which had last month sought the response of the Commissioner of the Central Income Tax Circle. The outfit on Monday told the court that it is facing difficulties in paying the wages of employees. The judicial custody of NewsClick founder Prabi...

आंदोलन के समय दिल्ली में किसानों पर दर्ज एफआईआर नहीं हुए वापस

Image
किसान आंदोलन खत्म होने की घोषणा के बीच 9 दिसंबर 2021 को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्कालीन सचिव संजय अग्रवाल ने एक पत्र संयुक्त किसान मोर्चा को लिखा. जिसमें आंदोलन वापस लेने से जुड़ी शर्तों पर सहमति का जिक्र था.  इस पत्र के दूसरे पॉइन्ट में लिखा है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार के संबंधित विभाग और एजेंसियों तथा दिल्ली सहित सभी संघ शासित राज्यों में आंदोलनकारियों एवं समर्थकों पर लगाए गए आंदोलन संबंधित सभी केस भी तत्काल प्रभाव से वापस लेने की सहमति बनी है. ये सभी केस वापस लिए जाएंगे. दो साल बाद 22 नवंबर 2023 को हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता वीरेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस का एक नोटिस मिला. यह नोटिस सिविल लाइन्स थाने की तरफ से जारी किया गया था.  यह नोटिस 26 नवंबर 2020 (जिस रोज किसान आंदोलन करने के लिए दिल्ली आए थे) को सिविल लाइन्स थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 522/2020 को लेकर जारी हुआ था. इस नोटिस में कहा गया कि आपको पूछताछ के लिए 24 नवंबर 2023 को सिविल लाइन्स थाने आना पड़ेगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्कालीन सचिव संजय अग्र...

Be it coalition, PTI bloc or churn within the Army: All roads in Pak lead to uncertainty

The February 8 elections in Pakistan have resulted in outcomes atypical of best laid plans. Every calculation of Pakistan army chief General Asim Munir and his “selected” winner Nawaz Sharif, the Pakistan Muslim League (N), has gone askew. The voters’ message was clear - against “selection”. Even the jailed Imran Khan may not have anticipated that the candidates of his Pakistan Tehreek e Insaaf, who contested as independents because the party was barred from the election, and were prevented from campaigning, would emerge as the single largest bloc. The elections  were marred by delays in announcing the results  and dramatic reversals of large leads for PTI-backed candidates in many constituencies. All contesting members of the Sharif family won their seats. Nawaz, the paterfamilias, who was initially trailing far behind the “independent” candidate in the two constituencies he contested during the count on February 8 evening, was declared the winner on February 9 in one. He h...