एनएल सारांश: बेअदबी के मामले, इससे जुड़ा कानून और नेताओं की चुप्पी
हाल के दिनों में पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले बढ़े हैं. एक के बाद एक तीन मामलों ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लोग इन बेअदबी के मामलों को राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
इस बार के एनएल सारांश में हम बात करेंगे बेअदबी की घटनाओं पर, जानेंगे कि बेअदबी क्या है और भारत में इसको लेकर क्या कानून है साथ ही दूसरे देशों में ईशनिंदा को लेकर किस तरह के कानून हैं.
देखिए यहां पूरा वीडियो.
Also Read: सिंघु बॉर्डर के चश्मदीद: 'अगर मैं लखबीर को बचाता तो निहंग मुझे भी मार देते'
Also Read: डिस्मैंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व कांन्फ्रेंस का हिंदू संगठनों ने क्यों किया विरोध?
source https://hindi.newslaundry.com/2021/12/31/nl-saransh-sikh-cases-of-sacrilege-law-related-and-silence-of-the-leaders
Comments
Post a Comment