एक और चुनावी शो: इंटरनेट की स्पीड बनी चुनावी मुद्दा और गोवा में कोरोना से एक दिन में 20 मौत
यह हमारा तीसरा मॉर्निंग शो है. आज सुबह एक गंभीर खबर सामने आई कि गोवा में एक दिन के भीतर 20 लोगों की मौत कोरोना से हुई. मरने वाले लोगों में से कुछ लोगों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लगा था. इस बीच, कांग्रेस ने एक विज्ञापन जारी किया है कि गोवा में हाई-स्पीड इंटरनेट की कमी है, जिसे कांग्रेस चुनावी मुद्दा बना रही है.
इसके अलावा हम आज के एपिसोड में आपको गोवा के युगल उम्मीदवारों के बारे में बताएंगे. अगर ये सभी चुनाव जीत जाते हैं तो विधानसभा में 25 फीसदी विधायक पति-पत्नी होंगे. साथ ही बताएंगे कि किस उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज है सबसे अधिक आपराधिक मामले. और यूपी में अपराध के खिलाफ लड़ने वाली बीजेपी की स्थिति यहां क्या है.
हम पणजी में हैं और यहां के अखबारों पर एक नजर डालेंगे, कि अखबारों में किस राजनीतिक दल के सबसे ज्यादा विज्ञापन हैं. अखबारों का पहला पन्ना क्या सुर्खियां बटोर रहा है. साथ ही बताएंगे कि अखबारों के कार्टून किसके निशाने पर हैं? हम यहां से हर दिन सुबह अखबारों की सुर्खियों पर बात करेंगे.
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का पार्ट है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को सहयोग दें.
Also Read: एक और चुनावी शो: पत्रकार को घूस- क्या कह रहे हैं ये गोवा के वरिष्ठ संपादक
Also Read: एक और चुनावी शो: गोवा के समाचार पत्रों पर एक नजर
source https://hindi.newslaundry.com/2022/01/29/goa-assembly-election-2022-another-election-show-high-speed-internet-20-deaths-in-a-day-due-to-coronavirus
Comments
Post a Comment