सवाल से नाराज बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने बीच में ही छोड़ा न्यूज़लॉन्ड्री का इंटरव्यू
भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल और आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं. बेबी रानी मौर्य ने न्यूज़लॉन्ड्री से महिलाओं और दलितों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि इस दौरान एक सवाल पर वह भड़क गईं और बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चली गईं.
उत्तरखंड के राज्यपाल का पद छोड़ने की वजह पूछने पर बेबी रानी कहती हैं, "राजनिति में आने का मतलब सेवा करना होता है. मैं जनता की सेवा के लिए यहां आई हूं. मेरा दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था. मैं वो त्याग कर अपने ग्रामीण विधानसभा में दलितों, महिलाओं और गरीबों की सेवा के लिए आई हूं."
महिलाओं को लेकर अपने चर्चित बयान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल करने पर बेबी रानी कहती हैं, "मीडिया ने मेरे बयान को पूरा नहीं पढ़ा. बस एक लाइन लेकर उसी को छाप दिया गया. प्रधानमंत्री पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और किसानों के लिए जो काम कर रहे हैं ये सुशासन है. इसी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं. गुंडा राज खत्म हो चुका है इसलिए सुरक्षा भी दुरुस्त है."
हाथरस और आगरा में अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत पर प्रशासन और सरकार की भूमिका पर सवाल करने पर उन्होंने कहा, "जो दोषी थे उन्हें दोषी करार दिया गया. उन्हें सजा भी मिली. हाथरस मामले में भी जो दोषी था उनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. जहां जो दोषी होता है उसके खिलाफ कार्रवाई होती है."
हमने हाथरस में सुरक्षा और परिजनों की सलाह के बगैर पीड़िता के शव जलने को लेकर बेबी रानी से कुछ और सवाल करने की कोशिश की लेकिन वो इसे लेकर भड़क उठीं और इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चली गईं. उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं रखना चाहती हैं. इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है.
Also Read: एक और चुनावी शो: चुनाव के बाद भी भाजपा को नहीं दूंगा समर्थन- उत्पल पर्रिकर
Also Read: यूपी चुनाव 2022: “राशन नहीं रोजगार चाहिए”
source https://hindi.newslaundry.com/2022/01/30/up-election-2022-bjp-candidate-baby-rani-maurya-left-newslaundry-interview
Comments
Post a Comment