एक और चुनावी शो: मनोहर पर्रिकर की विरासत और गोवा में अनियंत्रित 'विकास'
हमारे 5वें मॉर्निंग शो में आपका स्वागत है. आज शो में हमारे साथ बतौर मेहमान लेखक और फोटोग्राफर विवेक मेनेन्जेस जुड़ रहे हैं.
गोवा अपने समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. लेकिन पड़े पैमाने पर अनियंत्रित विकास ने राज्य के समुद्र तटों को प्रभावित किया है. विवेक मेनेन्जेस गोवा के मीरामार बीच पर हुए बदलाव के बारे में बताते हैं. वह बड़े पैमाने पर हुए निर्माण की बात करते हैं जिसकी वजह से यहां की विरासतें नष्ट हो रही हैं. साथ ही वह पुर्तगाल के साथ गोवा के विशेष संबंधों और मनोहर पर्रिकर की विरासत की बात भी करते हैं.
बतां दें कि हम पणजी में हैं और यहां अपने शो में रोजाना अखबारों पर नजर डालते हैं, कि अखबारों में किस राजनीतिक दल के सबसे ज्यादा विज्ञापन हैं. अखबारों का पहला पन्ना क्या सुर्खियां बटोर रहा है. साथ ही अखबारों के कार्टून किसके निशाने पर हैं? हम यहां से हर दिन सुबह अखबारों की सुर्खियों पर बात करते हैं.
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का पार्ट है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को सहयोग दें.
Also Read: एक और चुनावी शो: गोवा चुनाव पर क्या कहते हैं यहां के वरिष्ठ पत्रकार फ्रेडरिक नोरोन्हा?
Also Read: एक और चुनावी शो: चुनाव के बाद भी भाजपा को नहीं दूंगा समर्थन- उत्पल पर्रिकर
source https://hindi.newslaundry.com/2022/01/31/goa-elections-2022-another-election-show-manohar-parrikar-legacy-and-unchecked-development-in-goa
Comments
Post a Comment