एक और चुनावी शो: योगी- मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं पर क्या कहते हैं लोग?
'एक और चुनावी शो' में आपका स्वागत है. न्यूज़लॉन्ड्री की टीम इस समय उत्तरप्रदेश के उन इलाकों में है जहां मतदान होना है. आज हम यूपी के गोरखपुर जिले के परसिया गांव में हैं. जहां हमने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गईं योजनाओं के तहत मिले फायदों के बारे में लोगों से बातचीत की. स्थानीय निवासी किकोरी लाल प्रजापति कहते हैं, "हमें सरकार की गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है. हमें महीने में दो बार राशन मिलता है. मेरे परिवार में तीन लोग हैं और 15 किलो राशन मिलता है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत चार महीने में दो हजार रूपए भी खाते में आते हैं. साथ ही आयुष्मान कार्ड से हमें इलाज मुफ्त मिलता है." वहीं छबिया बताती हैं, "मेरे घर में चार लोग हैं, सरकार हमें 20 से 22 किलो राशन देती है. जरूरत की सभी चीजें हमें मिल रही हैं. बैंक खाते में हर महीने दो हजार रूपए भी आते हैं, जिससे हमारा घर चल जाता है." एक अन्य महिला बताती हैं, "हमारे घर में पानी भर जाता है. हमने पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था लेकिन अभी तक हमें कोई आवास नहीं मिला है. आयुष्मान कार्ड बना हुआ है लेकिन उ