सारांश: दुनियाभर में प्रदूषण बना सबसे ज्यादा मौतों का कारण
दुनिया भर में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की जान चली गई. यह बात विश्व प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल लैंसेट ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है. 90 लाख लोगों की मौत यानी कि दुनिया में हर छह मौतों में से एक मौत प्रदूषण के कारण हुई. भारत में 24 लाख लोगों की मौत प्रदूषण से हुई है वहीं चीन में 22 लाख लोगों की.
प्रदूषण के कारण न सिर्फ मौत हो रही हैं बल्कि कई देशों पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है.
आईएमडी के मुताबिक मार्च में इस बार गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं असम में हर साल की तरह बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक क्लाइमेंट चेंज की वजह से साल 2030 तक 23 प्रतिशत भारतीय भुखमरी की कगार पर खड़े होंगे. यह सब इस बात का इशारा है कि पर्यावरण की स्थिति लगातार बगड़ती जा रही है, और हमें पर्यावरण को बचाने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने होंगे.
source https://hindi.newslaundry.com/2022/05/30/nl-saransh-pollution-is-the-cause-of-most-deaths-in-the-world
Comments
Post a Comment