एनएल चर्चा 220: महाराष्ट्र शिवसेना में शिंदे बनाम ठाकरे और राष्ट्रपति चुनाव

एनएल चर्चा का यह अंक विशेष तौर पर महाराष्ट्र की राजनीति में जारी उठापटक पर केंद्रित रहा. साथ में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन, उद्योगपतियों द्वारा अग्निवीरों को नौकरी देने के ऐलान, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, असम में भीषण बाढ़ और अफगानिस्तान में भूकंप जैसे विषयों का जिक्र हुआ.

चर्चा में इस हफ्ते मराठी दैनिक लोकसत्ता के एडिटर गिरीश कुबेर, न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दूल कात्यायन और एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस शामिल हुए. संचालन कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया.

अतुल ने चर्चा की शुरुआत महाराष्ट्र की राजनीति में जारी घटनाक्रम से की. वह कहते हैं, “महाविकास अघाड़ी सरकार जिसमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना शामिल हैं, लगता है इस सरकार के दिन ज्यादा नहीं बचे हैं. क्योंकि शिवसेना के एक नेता एकनाथ शिंदे के साथ 40 से अधिक विधायक कथित तौर पर बगावती हो चुके हैं.”

गिरीश से सवाल पूछते हुए अतुल कहते हैं, “इस पूरे घटनाक्रम की तार्किक परिणति क्या होती नज़र आ रही है?”

जवाब देते हुए गिरीश कहते हैं, “इसका तार्किक परिणति यह नजर आ रही है कि शिंदे के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बना सकती है. 2019 के चुनावों से ही बीजेपी के कुछ नेता शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि हिंदुत्व पर एक ही पार्टी का राज होना चाहिए वह बीजेपी हो. और शिवसेना को वह अपना प्रतिद्वंदी समझते है इसलिए उसे खत्म करने में लगे हुए हैं.”

मेघनाद कहते हैं, “जो विधायक अपनी पार्टी छोड़कर कहीं और चले जाते है, उन्हें यह लगता है कि वह जीत जाएंगे लेकिन जनता सब याद रखती है. आंकड़े भी बताते हैं कि जो विधायक पार्टी छोड़कर जाते है उनकी बाद में बहुत बुरी हार हुई है. साथ ही यहां एक बात बहुत महत्वपूर्ण है वह हैं उद्धव ठाकरे की छवि, जिसे लोग पंसद करते है.”

शार्दूल कहते हैं, “यह शिवसेना पहली वाली शिवसेना नहीं है. पहले ऐसा हुआ होता तो अभी तक महाराष्ट्र में शिवसैनिक सड़कों पर आ गए होते. दूसरी तरफ अगर आप एकनाथ शिंदे का ट्वीट देखें जिसमें वह लिखते हैं कि ‘आप किसे धमका रहे हैं?’ यह दिखाता है कि उन्हें दूसरी पार्टी का समर्थन है. ऐसे ही नहीं वह गुवाहाटी में बैठे है.”

इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर पूरी चर्चा में विस्तार से बातचीत हुई. साथ में राष्ट्रपति चुनाव और उसके आसपास हो रही राजनीति पर भी बातचीत हुई. पूरी बातचीत सुनने के लिए हमारा यह पॉडकास्ट सुनें और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करना न भूलें.

टाइम कोड

00:00 - 04:55 - इंट्रो और जरूरी सूचना

04:55 - 15:45 - हेडलाइंस

15:45 - 1:11:15 - अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन

1:11:15 - 1:30:45 - राष्ट्रपति चुनाव और राजनीति

1:30:45 - सलाह और सुझाव

पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए

गिरीश कुबेर

इंडिया इन द परसिएनाटी एज - 1000-1765 : किताब

मेघनाद एस

देखिए संसद वॉच का अगला एपिसोड

ऑक्सीजन नॉट इंक्लूडेड - वीडियो गेम

गूगल के पूर्व इंजीनियर का दावा एआई में आई मनुष्य की चेतना

शार्दूल कात्यायन

द्रौपदी मूर्मु को लेकर- आनंद वर्धन का न्यूज़लॉन्ड्री पर प्रकाशित लेख

धरती के दोनों सिरों पर एक साथ उछला तापमान! - डीडब्ल्यू हिंदी की रिपोर्ट

एनएल टिप्पणी: मोदी, राहुल और दरबारी मीडिया

अतुल चौरसिया

तवलीन सिंह की किताब - दरबार

एक थे फूफा - किताब

***

हर सप्ताह के सलाह और सुझाव

चर्चा लेटर

***

प्रोड्यूसर- लिपि वत्स

एडिटिंग - उमराव सिंह

ट्रांसक्राइब - अश्वनी कुमार सिंह



source https://hindi.newslaundry.com/2022/06/25/nl-charcha-maharashtra-shivsena-party-and-president-election

Comments

Popular posts from this blog

Sushant Rajput case to Zubair arrest: The rise and rise of cop KPS Malhotra

Delhi University polls: Decoding first-time voters’ decisions

Hafta letters: Caste census, Israel-Palestine conflict, Bajrang Dal