ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया
ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया है.
जुबैर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि दिल्ली पुलिस ने जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर किए गए ट्वीट्स के चलते गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया, “जुबैर को आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया. यह मामला धार्मिक ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश है.”
डीसीपी मल्होत्रा ने बताया, "कुछ ट्वीट्स ऐसे भी थे जो सेना और ब्रिगेड को लेकर थे, उनमें से कुछ सीमा पार से थे, जो उनके ट्वीट के बाद काम करना शुरू कर देते थे. इनमें से कुछ ट्वीट्स को पिछले कुछ दिनों में डिलीट किया गया है. हम इसकी भी जांच करना चाहते हैं. अभी जांच शुरूआती दौर में है इसलिए अभी किसी भी विवरण का खुलासा करना बहुत मुश्किल है. इससे पहले पुलिस ने उन्हें एक मामले में क्लीन चिट दे दी थी."
Got an email from twitter saying,
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 25, 2022
In order to comply with Twitter’s obligations under India’s local laws, it has withheld this tweet in India under IT Act.
There is no action against the person who gave hate speech but the govt doesn't want people to see this video in India. pic.twitter.com/41xvjjlD0x
जुबैर की गिरफ्तारी पर ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली स्पेशल पुलिस ने 2020 के एक केस में जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके लिए उन्हें पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय से संरक्षण दिया गया था. लेकिन शाम 6:30 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने बताया कि जुबैर को गिरफ्तार किया गया और हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया जो इन धाराओं में दिया जाना चाहिए. हमारे बार-बार एफआईआर कॉपी मांगने के बाद भी हमें कोई काॅपी नहीं दी गई.
Please note. pic.twitter.com/gMmassggbx
— Pratik Sinha (@free_thinker) June 27, 2022
हम इस खबर पर नजर बनाए हुए हैं. अपडेट्स के लिए बने रहें.
source https://hindi.newslaundry.com/2022/06/27/alt-news-co-founder-mohammad-zubair-arrest-by-delhi-cyber-police-ifso
Comments
Post a Comment