न्यूज़ पोटली 462: ट्विटर का मालिक बनते ही एक्शन में ईलॉन मस्क और बीसीसीआई का महिला खिलाड़ियों के लेकर बड़ा एलान
दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के मालिक ईलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को आखिरकार अपने अधिकार में ले लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला और पुरुष क्रिकेट के बीच के भेदभाव को खत्म करते हुए कहा कि अब दोनों वर्ग के खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस दी जाएगी. अमेरिका के मैसेचुसेट्स में एक सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय छात्रों की मौत. पंजाब सीमा पर सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने फिरोजपुर से भारी मात्रा में हथियारों से भरा एक बैग बरामद किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये देश यूक्रेन को युद्ध के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. सत्ता पर कब्जा बनाए रखने के लिए खतरनाक, खूनी खेल खेल रहे हैं.
होस्ट: अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर: आदित्या वारियर
एडिटिंग: हसन बिलाल
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone
एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.source https://hindi.newslaundry.com/2022/10/28/news-potli-twitter-elon-musk-bcci-women-players-bsf
Comments
Post a Comment