मॉर्निंग शो: "गुजरात के बाहर कोई नहीं जानता सीएम का नाम"
गुजरात विधानसभा चुनावों पर यह दूसरा मॉर्निंग शो है. इस एपिसोड में हमारे साथ गुजरात विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हुए.
हमने छात्रों के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक और अन्य मुद्दों पर बात की. बातचीत में छात्रों ने कहा कि पहली बार ऐसा कोई सीएम है जिसे प्रदेश के बाहर कोई नहीं जानता.
छात्रों ने इसके साथ ही इस विषय को गुजराती अस्मिता से जोड़ते हुए भी अपनी राय रखी.
देखिए पूरी बातचीत -
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.
क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.source https://hindi.newslaundry.com/2022/11/25/another-election-show-gujarat-cm-bhupendrabhai-patel
Comments
Post a Comment