एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर ने अडानी समूह के वीसीपीएल को शेयर ट्रांसफर किए
नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर ने बताया कि उसने अडानी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को 99.9 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं.
स्टॉक एक्सचेंज में भेजी गई जानकारी के मुताबिक आरआरपीआर ने यह ट्रांसफर सोमवार को किया और इसकी प्रक्रिया पूरे होते ही अडानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी. इसके अलावा समूह ने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर रखा है.
इसी साल अगस्त के महीने में, अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाले वीसीपीएल ने शेयर ट्रांसफर करने को लेकर एक वांरट जारी किया था. लेकिन सेबी द्वारा राधिका व प्रणय रॉय पर स्टॉक एक्सचेंज गतिविशियों में भाग लेने पर दो साल तक रोक लगी होने के कारण यह शेयर ट्रांसफर नहीं हुए थे. रोक की यह मियाद 26 नवंबर को खत्म हुई और 28 नवंबर को आरआरपीआर ने वीसीपीएल को यह शेयर ट्रांसफर कर दिए.
यह ओपन ऑफर 22 नवंबर से जारी होकर 5 दिसंबर तक रहेगा. इस प्रस्ताव में अडानी समूह ने 294 प्रति शेयर की पेशकश की है.
बता दें कि 2009 में राधिका और प्रणय रॉय ने आरआरपीआर की ओर से वीसीपीएल से 403.85 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन लिया था. इसके तहत उन्होंने वीसीपीएल को अधिकार दिया था कि कम्पनी चाहे तो आरआरपीआर के 99.99 प्रतिशत शेयरों का मालिकाना हक ले सकती है.
आरआरपीआर, रॉय दंपत्ति के नामों के पहले अक्षर (राधिका रॉय-प्रणव रॉय), 29.18 प्रतिशत शेयरों के साथ एनडीटीवी की सबसे बड़ी शेयरधारक है. इसमें राधिका रॉय के पास 16.32 फीसदी और प्रणय रॉय के पास 15.94 फीसदी शेयर हैं. रॉय दंपत्ति और आरआरपीआर मिलकर एनडीटीवी का प्रमोटर ग्रुप बनाते हैं. कुल मिलाकर इस प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी के 61.45 प्रतिशत शेयर थे.
क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.source https://hindi.newslaundry.com/2022/11/29/ndtv-promoter-company-rrpr-transfers-shares-to-adani-group-vcpl
Comments
Post a Comment