उननव म बदमश न पतरकर क मर गल तन महन पहल मल थ धमक
उन्नाव में एक पत्रकार को कथित तौर पर गोली मारने की घटना के दो दिन बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि वे पत्रकार के परिवार से शिकायत का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि शनिवार रात करीब 10 बजे, 25 वर्षीय मन्नू अवस्थी को कथित तौर पर कोतवाल पुलिस स्टेशन के इलाके में स्कूटर चलाते समय गोली मार दी गई. उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
तीन महीने पहले, भू माफिया पर खबर किए जाने के बाद अवस्थी को धमकिया दी गई थीं, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी. इससे संबंधित उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
An old video of journalist Mannu Awasthi has also surfaced where he claims he is being intimidated and threatened after he ran a news of attack at the residence of a BJP leader. pic.twitter.com/Mo911hSo9Y
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 25, 2023
वह कह रहे हैं, “मुझे फोन पर धमकी दी जा रही है अगर मुझ पर या मेरे परिवार में किसी पर हमला हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे. मेरा पीछा कर मुझे परेशान किया जा रहा है.”
शनिवार को, अवस्थी को दाहिने कंधे पर चोट लगने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने कहा कि कारतूस चोट के जख्म से मेल नहीं खाता है. डॉक्टरों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
source https://hindi.newslaundry.com/2023/06/26/journalist-shot-at-in-unnao-uttar-pradesh
Comments
Post a Comment