रोज़नामचा: मणिपुर में सीएम आवास पर हमले की कोशिश और पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने मणिपुर में सैंकड़ों की भीड़ द्वारा मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर हमले की नाकाम कोशिश तो किसी ने पंजाब में किसानों के तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने कई अन्य ख़बरों को भी प्राथमिकता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

दैनिक जागरण ने मणिपुर में फिर से हिंसा के नए दौर की शुरुआत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि मणिपुर में दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंफाल घाटी में उग्रवादियों को खुलेआम घूमते और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाते हुए देखा गया है. अधिकारियों के हवाले से लिखा कि बुधवार शाम काले कपड़े पहने उपद्रवियों द्वारा हिंसा को भड़काने की जानकारी मिली है. ख़बर के मुताबिक हिंसा का यह दौर छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ है. 

अख़बार ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की ख़बर को भी प्राथमिकता दी है. अख़बार ने लिखा कि एशियन गेम्स में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते, जिससे भारतीय पदकों की कुल संख्या 25 हो गई है. 

इसके अलावा देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन नहीं रहे, पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदू विद्यार्थी को मुस्लिम छात्र से पिटवाया तो महिला शिक्षक गिरफ्तार, पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन से 91 ट्रेनें प्रभावित, बंगाल राजभवन ने अपने परिसर से कोलकाता पुलिस को हटाने का अनुरोध किया, भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल चोटिल- इनकी जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए ऑफ स्पिनर आर अश्विन, उज्जैन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार और बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को फिर किया तलब आदि खबरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अमर उजाला ने मणिपुर में फिर से हिंंसा भड़कने के दौर की शुरुआत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि गुरुवार रात को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमले की नाकाम कोशिश हुई. वहीं दिन में भीड़ ने भाजपा कार्यालय और दो वाहनों में आग लगा दी. उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि राज्य में आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और भीड़ को उकसा रहे हैं. इस बीच सरकार ने श्रीनगर के एसएसपी राकेश बलवाल को मणिपुर भेज दिया है. 

अख़बार ने दिल्ली में युधिष्ठिर सेतु पर लिखे गए खालिस्तान समर्थक नारों की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच राजधानी के आईएसबीटी के पास युधिष्ठिर सेतु की रेलिंग पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए. फिलहाल, एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं. 

इसके अलावा उज्जैन में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरों से परेशान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना बाकी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- मेरे खिलाफ सीबीआई जांच प्रधानमंत्री की घबराहट का नतीजा, नहीं रहे हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन और ज्ञानवापी परिसर में सर्वे रोकने की मांग अदालत ने की खारिज आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पहले पन्ने पर जगह दी है. 

हिंदुस्तान ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसानों द्वारा रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि पंजाब में आंदोलन के पहले दिन  गुरुवार को किसान जगह-जगह पटरियों पर बैठ गए. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली-अमृतसर समेत कई रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित होने से यात्री परेशान रहे. लगभग सौ ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि 50 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. 

अख़बार ने पॉक्सो कोर्ट में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले लंबित होने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि उज्जैन में नाबालिग के साथ हैवानियत की घटना के बीच देशभर में यौन उत्पीड़न के लंबित मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. ख़बर के मुताबिक, देशभर में फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में पॉक्सो के तहत दर्ज यौन उत्पीड़न के एक लाख 75 हजार मामले लंबित हैं.  

इसके अलावा एशियाई खेलों में निशानेबाजी में पहली बार भारत के नाम चार स्वर्ण पदक, दिल्ली में कश्मीरी गेट इलाके के फ्लाईओवरों पर खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए नारे, देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 वर्ष की उम्र में निधन, मणिपुर में उपद्रवियों द्वारा मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह के पैतृक घर पर हमले की नाकाम कोशिश, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी वाले मामले की जांच करेगी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आवास निर्माण मामले में सीबीआई जांच को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना और कोटा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे यूपी के 20 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

दैनिक भास्कर ने कर्फ्यू के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भीड़ द्वारा हमले की नाकाम कोशिश को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि करीब 600 लोगों की भीड़ ने हमले की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें पहले ही रोक लिया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री के इस आवास में कोई नहीं रहता है. 

इसके अलावा पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 8 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. अखबार ने लिखा कि खैरा को गुरुवार सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पंजाब कांग्रेस ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया. खैरा के खिलाफ ड्रग्स का ये मामला मार्च 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में दर्ज किया गया था. 

इसके अलावा अख़बार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे, कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, भारत के कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का निधन और देश के पहले अपतटीय विंड प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

जनसत्ता ने मणिपुर की इंफाल घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और कर्फ्यू के बावजूद गुरुवार की रात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पड़े आवास पर हमला करने की नाकाम कोशिश को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा है कि प्रदेश की राजधानी में छात्रों की अगुवाई में यह हिंसा मंगलवार को शुरू हुई, जब जुलाई में लापता हुए एक लड़के और लड़की के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. ख़बर के मुताबिक,  मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर हमले की कोशिश करने वाली भीड़ को सुरक्षाबलों ने आवास से करीब 100-150 मीटर पहले ही रोक दिया.

अख़बार ने पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा है कि पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम ने सुबह करीब छह बजे खैरा को 2015 के मादक पदार्थ से जुड़े मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

इसके अलावा एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत ने फिर से स्वर्ण पदक जीता, संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बीच प्रयोग हुए आपत्तिजनक शब्दों के मामले की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति, म्यांमार के शरणार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा जमा नहीं करेगा मिजोरम, मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग से बलात्कार मामले में ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार और हरित क्रांति के प्रणेता कृषि वैज्ञानिक 98 वर्षीय एमएस स्वामीनाथन का गुरुवार को निधन आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.



source https://hindi.newslaundry.com/2023/09/29/roznamcha-29-september-manipur-violence-and-pujnab-farmers-protest

Comments

Popular posts from this blog

Sushant Rajput case to Zubair arrest: The rise and rise of cop KPS Malhotra

Delhi University polls: Decoding first-time voters’ decisions

Hafta letters: Caste census, Israel-Palestine conflict, Bajrang Dal