हैपी न्यू ईयर विद इंडिपेंडेंट और विज्ञापन मुक्त मीडिया
उम्मीद है आपका क्रिसमस अच्छे से बीता होगा. नया साल आ रहा है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि नया साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लाए. हर साल के रिजॉलूशन की तरह इस साल भी आप सब कोई न कोई रिजोलूशन जरूर लेंगे, उसे अगले साल मे पूरा करने की कोशिश करेंगे. आपके न्यू ईयर रिजोलूशन के लिए मेरी तरफ से एक सलाह है. इस साल आपका रिजोलुशन होना चाहिए मीडिया की आजादी. मीडिया की आज़ादी सरकार से, मीडिया की आजादी कारपोरेेट से, मीडिया की आज़ादी विज्ञापन से. न्यूज़लॉन्ड्री इस सबसे से मुक्त मीडिया बनाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है. क्योंकि हमारा नारा है- मेरे खर्च पर आज़ाद हैं ख़बरें.
तेइस के अंत और चौबीस के आगमन के मौके पर मैं आप सबको एक पुरानी यात्रा पर ले जाना चाहता हूं. बैक टू मेमोरी लेन.
source https://hindi.newslaundry.com/2023/12/27/nl-tippani-episode-174-on-independent-media-happy-new-year
Comments
Post a Comment