द वयर क खबर क दनक भसकर न 4 दन बद एकसकलसव बत कर कय परकशत फर हटय
पत्रकार दीपक गोस्वामी ने मध्यप्रदेश में सक्रिय बजरंग सेना और कांग्रेस पार्टी के विलय को लेकर एक रिपोर्ट की थी. यह रिपोर्ट ‘ द वायर हिंदी’ के वेबपेज पर 19 जून को प्रकाशित हुई थी. इस स्टोरी में विस्तार से बताया गया कि कैसे कांग्रेस राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सांप्रदायिक ताकतों का सहारा ले रही है. खबर में वह विस्तृत रूप से बजरंग सेना और उनकी कार्यशैली का विश्लेषण करते हैं. इसके बाद, 23 जून को दैनिक भास्कर के वेबपेज पर एक ‘एक्सक्लूसिव स्टोरी’ प्रकाशित हुई. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि स्टोरी का ज्यादातर कंटेंट द वायर पर प्रकाशित दीपक गोस्वामी की रिपोर्ट से कॉपी किया गया है. भास्कर ने इसे इनसाइड स्टोरी बताते हुए इस पर एक एक्सप्लेनर वीडियो भी बनाया है. हमने इस मामले में दीपक गोस्वामी से बात की. वे कहते हैं, “दैनिक भास्कर ने उनकी स्टोरी से बहुत सी सामग्री चुराई है और उसे एक्सक्लूसिव बना कर पेश किया है. आखिर चोरी किए कंटेंट को वे लोग एक्सक्लूसिव बताकर कैसे चला सकते हैं?” उन्होंने कहा, “दैनिक भास्कर की पहचान मध्यप्रदेश से है. अखबार यहीं स