Posts

Showing posts from November, 2022

Day after Roys quit NDTV promoter board, Ravish leaves channel

A day after Prannoy Roy and Radhika Roy quit as the directors of the board of NDTV promoter RRPRH, noted journalist Ravish Kumar resigned from the channel on Wednesday. The company has “agreed to his request” for the resignation “to be effective immediately”, according to an email sent to the channel’s staff. Newslaundry 's phone calls to the journalist remained unanswered. “Few journalists have impacted people as much as Ravish. This reflects in the immense feedback about him; in the crowds he draws everywhere; in the prestigious awards and recognition he has received, within India and internationally; and in his daily reports, which champion the rights and needs of those who are underserved,” NDTV president Suparna Singh said in an email to employees. “Ravish has been an integral part of NDTV for decades; his contribution has been immense, and we know he will be hugely successful as he embarks on a new beginning.”  Confirming that the staff had received Singh's mail, an...

Modi government violated rules to allow sale of electoral bonds, RTI reply shows

Image
The Narendra Modi government opened three windows for the sale of electoral bonds in 2018 ostensibly in violation of the Electoral Bond Scheme 2018, suggest documents accessed through the Right to Information Act. The three windows were opened before and after assembly elections in nine states that year. Electoral bonds are a financial instrument used to fund political parties in India. More than Rs 10,000 crore have been funnelled into parties since they were introduced. A document of the Ministry of Finance, accessed by activist Commodore Lokesh Batra, says that the Centre opened windows for the sale of electoral bonds in March, May and November, 2018, in addition to similar windows in April, July and October that year. The Electoral Bond Scheme, notified in January 2018, only allowed the sale of electoral bonds in January, April, July and October months in a non-Lok Sabha election year. The Centre, however, opened three additional windows between March 1 and 10, May 1 and 10, a...

एमसीडी चुनाव: 'आप' की ट्रांसजेंडर प्रत्याशी- अगर हाथ में पावर आ जाये तो और काम कर पाऊंगी

Image
सुल्तानपुरी वार्ड में पहुंचते ही जैसे ही आप वहां की ट्रांसजेंडर प्रत्याशी के बारे में पूछते हैं, एक स्थानीय ई-रिक्शा चालक वहां के एक मात्र किन्नरों के मंदिर पर जाने की सलाह देते हैं. मान्यता है की यहां मांगी हर मुराद पूरी होती है. पास ही की दीवार पर लगे आम आदमी पार्टी के चुनावी पोस्टर में उमीदवार बॉबी, वोटों की अपील ऐसे करते हुए दिखाई पड़ती हैं, मानो अपने मन की मुराद मांग रही हो. बॉबी पिछली बार, 2017 में, एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ी थीं. वहीं इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में बॉबी ने बताया, "मैं लोगों की सेवा का काम करती रही हूं, यहां के लोगों ने ही बोला है कि अगर पावर हाथ में आ जाये तो और काम कर पाऊंगी.”  बिहार की रहने वाली एक स्थानीय निवासी और आम आदमी पार्टी समर्थक बताती हैं, "पिछले 20 सालों से दीदी ने हमारी बहुत मदद की".  वैसे लोकल स्तर पर बॉबी की साख के अलावा भी कुछ फैक्टर हैं, जो आम आदमी पार्टी के पक्ष में होते दिखाई पड़ते हैं. एक गली में जाते ही जहां ज्यादातर लोग वाल्मीकि समुद...

A km away from BJP office, Gujarat neighbourhood punctures govt’s open defecation free claims

Image
In 2017, then Gujarat chief minister Vijay Rupani declared the state open-defecation free. Two years later, Prime Minister Narendra Modi made the same claim about the whole country. However, barely a kilometre away from the BJP office in Junagadh’s Manavadar city, around 200 families are still forced to defecate in the open in Murlinagar Vadivas, Newslaundry has found. These families consist of labourers from the Vadi community, a Scheduled Caste, and mostly rely on odd jobs at the cotton mills nearby for a livelihood. Manavadar is one of Junagadh’s five assembly constituencies and is currently held by BJP MLA and former state minister Jawahar Chavda. He had won the seat as a Congress candidate in 2017 before resigning as the MLA and winning the bypoll on a BJP ticket two years later. He was subsequently appointed as the tourism and fisheries minister in the Rupani government. However, not much has changed for residents of Murlinagar Vadivas, who go to a jungle nearby to relieve...

क्या दिल्ली एमसीडी चुनाव में ओवैसी की एंट्री से बदल गए समीकरण?

दिल्ली एमसीडी चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री से ये चुनाव कहीं ज्यादा दिलचस्प हो गए हैं. जहां अभी तक कूड़ा और भ्रष्टाचार एमसीडी चुनाव के मुख्य मुद्दे थे, वहीं रविवार को असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में जनसभा के दौरान उन मुद्दों को उठाया जिनसे आम आदमी पार्टी अब तक बचती रही है.  ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएए, दिल्ली दंगों, बिलकिस बानो, बुर्का और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर घेरा. उन्होंने मुस्तफाबाद और सीलमपुर में दिल्ली दंगों के जख्मों को ताज़ा करने के साथ-साथ, केजरीवाल द्वारा कोविड के दौरान मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि केजरीवाल छोटा रिचार्ज हैं और 2013 के मोदी हैं. दिल्ली एमसीडी चुनावों में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसके चलते ओवैसी ने रविवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद, सीलमपुर, श्री राम कॉलोनी, ओखला और शाहीन बाग में जनसभाओं को संबोधित किया और मुसलमानों से एआईएमआईएम के पक्ष में वोट डालने की अपील की. अपनी जनसभाओं के दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की जमकर आलो...

एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर ने अडानी समूह के वीसीपीएल को शेयर ट्रांसफर किए

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर ने बताया कि उसने अडानी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को 99.9 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज में भेजी गई जानकारी के मुताबिक आरआरपीआर ने यह ट्रांसफर सोमवार को किया और इसकी प्रक्रिया पूरे होते ही अडानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी. इसके अलावा समूह ने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर रखा है. इसी साल अगस्त के महीने में, अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाले वीसीपीएल ने शेयर ट्रांसफर करने को लेकर एक वांरट जारी किया था. लेकिन सेबी द्वारा राधिका व प्रणय रॉय पर स्टॉक एक्सचेंज गतिविशियों में भाग लेने पर दो साल तक रोक लगी होने के कारण यह शेयर ट्रांसफर नहीं हुए थे. रोक की यह मियाद 26 नवंबर को खत्म हुई और 28 नवंबर को आरआरपीआर ने वीसीपीएल को यह शेयर ट्रांसफर कर दिए. यह ओपन ऑफर 22 नवंबर से जारी होकर 5 दिसंबर तक रहेगा. इस प्रस्ताव में अडानी समूह ने 294 प्रति शेयर की पेशकश की है. बता दें कि 2009 में राधिका और प्रणय रॉय ने आरआरपीआर की ओर ...

‘Publishing is not a crime’: Media organisations urge US to end its prosecution of Julian Assange

The editors and publishers of five media organisations issued an open letter yesterday urging the US government to end its prosecution of Julian Assange. The letter – signed by the Guardian , New York Times , Le Monde , Der Spiegel and El País – was issued on the 12-year anniversary of “Cablegate”, when Assange’s WikiLeaks released 2,51,000 confidential cables from the US state department. The five media outlets had published these documents and the revelations they contained.  In 2019, the US department of justice indicted Assange on 17 counts of violating the Espionage Act.  As the letter noted, the five signatories had criticised Assange in 2011 for publishing unredacted copies of some cables, and over allegations that he “attempted to aid in computer intrusion of a classified database”. But they were now compelled to “express our grave concerns about the continued prosecution of Julian Assange for obtaining and publishing classified materials”. “This indictment set...

Xiaomi Notebook Pro 120G Review: Powerful and compact, with a surprise (or two) up its sleeve

Image
Xiaomi burst on the laptop scene with their Mi Notebook line in 2020 but failed to impress because it had the baffling omission of a webcam. Their next round of launches, including the Mi Notebook Ultra which we reviewed , substantially upgraded their stature in the Windows laptop world, offering build quality, features and performance almost unheard of at its price range.  Their latest premium offering, the Xiaomi Notebook Pro 120G, takes a few very deliberate steps forward offering up a very interesting machine at its price point.  I have been using the Xiaomi Notebook Pro 120G for over three weeks now and have found it to be a compelling machine to use with a few surprises up its sleeve. Read on to find out what I loved and didn’t quite love. The Macbook-esque design ethos remains. The models The Xiaomi Notebook Pro 120G comes in two variants, with the only difference being the graphics card/GPU. The base variant (called simply the 120, no G) sells for Rs 69,999 and ...

NL Interview: Mallika Sarabhai on 2002, Rocket Boys, and how Gujarat has changed in her lifetime

Image
Mallika Sarabhai is an artist, actress, classical dancer and activist from Gujarat. In this conversation with Manisha Pande, she talks about how Gujarat, and particularly her hometown Ahmedabad, has changed since her childhood, her relationship with her parents, the 2002 Gujarat pogrom, her brief stint in politics, and what separates activists from politicians. “Activists don’t play on the common denominator of fear, hatred and insecurity,” she opines, “politicians do”.   Talking about the 2002 carnage, she recalls, “My neighbours were going out there in cars to loot shops and calling their friends to say, ‘Mattresses are good in this shop and we are looting so come.’ My dentist might have been out there, my gynaecologist might have been out there.”  She also explores the nuances the TV series Rocket Boys missed about the relationship of her parents, classical dancer Mrinalini Sarabhai and space scientist Vikram Sarabhai.  Watch. Gujarat election: Out on bail, ...

Daily Dose Ep 1211: Kerala clashes, Gujarat election, China protests

Saeeduzzaman brings you the news from Kerala, Gujarat, China, and the Supreme Court. Produced by Madhu Kumar, edited by Samarendra K Dash. Research assistance by Gurmehar Kaur. You can get updates about all our podcasts via Twitter and Facebook . source https://www.newslaundry.com/2022/11/28/daily-dose-ep-1211-kerala-clashes-gujarat-election-china-protests

‘We did waste our vote’: What Amreli’s farmers and cityfolk make of Modi’s rebuke

Image
Over a week ago, Prime Minister Narendra Modi exhorted voters in Amreli in Gujarat’s Saurashtra to not “waste” their votes again. “What did they do for you these last five years, tell me? Do you remember even one piece of work they did? Then why are you wasting your votes on them? To strengthen Amreli, I urge you to choose the lotus, the BJP’s election symbol, this time,” he told an election rally on November 20. By “they”, Modi meant the Congress, which won all five of Amreli district’s Assembly seats in 2017. Buoyed by the Patidar agitation for reservation and GST woes, the grand old party snapped up 28 of the 48 seats in Saurashtra. Five years earlier, in 2012, Amreli had elected two legislators each from the Congress and the BJP and one from the Gujarat Parivartan Party.   Newslaundry spoke with voters in Amreli city as well as five villages around it to see what they made of Modi’s reproach. Mostly, they weren’t enthused by the prime minister’s pitch. Jagdish Talav...

मॉर्निंग शो: मोरबी पुल हादसे के बाद क्या चाहते हैं स्थानीय मतदाता

Image
गुजरात विधानसभा चुनावों पर हम एक और मॉर्निंग शो लेकर आए हैं. इस एपिसोड में हमारे साथ मोरबी के स्थानीय लोग शामिल हुए. बता दें कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की जान चली गई. यह पुल 31 अक्टूबर को गिर गया था. वहां वर्तमान में क्या स्थिति है इसके लिए न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने मोरबी का दौरा किया. जहां हमने वहां के लोगों से बात की और पूछा कि क्या मोरबी हादसे का असर गुजरात चुनाव पर भी पड़ेगा? मोरबी में लोगों के दिलों में क्या है, वह किसे वाट करना चाहते हैं, उनके मुद्दे क्या हैं, क्या मोरबी पुल हादसे के बाद वहां कोई बदलाव आया है. ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा यह पूरा मॉर्निंग शो देखिए. यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना  सहयोग  दें. गुजरात चुनाव: नरेंद्र मोदी, जमीन घोटाले और बिलकिस बानो पर क्या सोचती हैं अनार पटेल गुजरात चुनावों में बेअसर नजर आता उना दलित आंदोलन source https://hindi.newslaundry.com/2022/11/28/gujarat-elections-morning-show-morbi-voters-bridge-accident

Delhi has spent Rs 250 crore to remove its trash hills. Why are they still standing tall?

Over the last three years, the Municipal Corporation of Delhi has spent a whopping Rs 275 crore to flatten the three landfills in Ghazipur, Bhalswa and Okhla, but their height has remained almost unchanged during this period, according to data provided by several government agencies to the National Green Tribunal. These trash towers have now become sites of a tense political battle between the Aam Aadmi Party government in Delhi and the BJP-led civic agencies ahead of the Delhi municipal polls, with both parties accusing each other of mismanagement or lack of funds. However, when the NGT ordered biomining of legacy waste here in 2019, the tribunal had said it was the civic agencies’ primary responsibility to manage waste. In October, a drone survey report – submitted by the Delhi Pollution Control Committee to the NGT – revealed that the height of the Ghazipur landfill was 67 metres at the 200-metre baseline level, a slight increase as compared to 65 metres in 2019. Similarly, the Bh...

गुजरात चुनाव: नरेंद्र मोदी, जमीन घोटाले और बिलकिस बानो पर क्या सोचती हैं अनार पटेल

Image
अनार पटेल 'मनो साधना' नाम से एक एनजीओ चलाती हैं. वह राजनीति में तो नहीं हैं लेकिन अपने एनजीओ के माध्यम से करीब 30 सालों से समाजिक कार्यों में जुटी हैं. वह एक सवाल के जवाब में कहती हैं, "मेरी जो महत्वाकांक्षा है वह समजसेवा है. उसमें काफी कुछ है जो मैं शायद राजनीति में रहते हुए नहीं कर पाऊं. जब भी चुनाव आते हैं मुझे हर बार टिकट दिया जाता है, कॉल आते हैं लेकिन मुझे मना करना पड़ता है कि मैं कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रही हूं." वह परिवार से पीएम मोदी के रिश्तों पर कहती हैं, "जब मैं बहुत छोटी थी तब मोदी जी पहली बार मेरे घर पर आए थे, तब वो प्रचारक थे. तब उन्होंने मेरा और मेरी दोस्तों का दिल जीत लिया था, क्योंकि वो मम्मी पापा से तो बात कर ही रहे थे लेकिन वो हमसे भी उतनी ही बात कर रहे थे. बच्चों से उनका अलग लगाव है. वह बहुत प्रोटोकॉल में रहते हैं." बिलकिस बानो को लेकर पटेल कहती हैं कि बिलकिस बानों के साथ मेरी सहानुभूति है. साथ ही एक अन्य सवाल पर वह कहती हैं कि मुझे मेरी लाइफ में जो अवॉर्ड्स मिले हैं वह सभी कांग्रेस सरकार ने दिए हैं. इसके अलावा अनार पटेल ने भ्रष्टा...

ज़ी में बड़े स्तर की छंटनी के बाद ज़ी हिंदुस्तान की बारी

Image
“ज़ी न्यूज को देखकर नींद आती है, लेकिन ज़ी हिंदुस्तान देखने का मन करता है.” ज़ी के एक कर्मचारी के अनुसार यह बात ज़ी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने कर्मचारियों से एक मीटिंग में कही थी. लेकिन अब उसी चैनल को बंद किया जा रहा है, जिसे देखने का कभी मन हुआ करता था. इस महीने की शुरुआत से ही संकेत मिल रहे हैं कि ज़ी मीडिया समूह में सब ठीक नहीं है. पहले ‘क्लस्टर सिस्टम’ हो हटा कर तीन चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किए गए, फिर खर्चा कम करने के नाम पर करीब 150 से अधिक लोगों को निकाल दिया गया. बाद में इस छंटनी लिस्ट में अतिरिक्त नाम भी जुड़ते गए. ज़ी हिंदुस्तान के एक कर्मचारी ने बताया, “गुरुवार को मीटिंग हुई थी. जिसके बाद रात में करीब 10 बजे के बाद कर्मचारियों को बताया गया कि चैनल बंद हो रहा है.” चैनल के बंद होने की बात तो कर्मचारियों को बता दी गई लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक मेल नहीं भेजा गया है.  कर्मचारी बताते हैं, “चैनल के बंद होने की बात तो बहुत दिन पहले की जा रही थी, लेकिन आखिरकार बंद अब हो रहा है.” कुछ लोग इसकी वजह टीआरपी नहीं आने को मानते हैं, तो वहीं कुछ के मुताबिक एक ही ग्रुप के द...

Hafta letters: Climate change, free market ideas, average news consumers

I just have one question to those backing the "we are the poor countries, let the right countries do it first" theorists, and the "per capita emissions" theorists. When the sea rises and Mumbai drowns, or when Jaipur's temperature increases by 4-5 degrees and millions die. Is climate going to ask Mumbai and Jaipur: Climate: Hello, Mumbai. Oh, we should not recede your coastline. Oh, you are the poor country. (Climate to its mates) Climate: Boys and girls, we need to go to NY and not Mumbai. They are poor. Yes, this seems ridiculous but so are these two theories. If you have someone with cancer, you would have heard of Stage 1, 2, 3 and 4. Beyond 2, the person starts counting his days. Try telling the cancer patient, "We can't give you chemo at this moment because you're in Level 1. We need to reach 2, only then chemo is fair." A pop culture reference: Daenerys asking Jon Snow to bend the knee first before she is ready to talk about helpi...

एनएल चर्चा 242: तिहाड़ जेल से लीक सत्येंद्र जैन का वीडियो और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट

एनएल चर्चा के इस अंक में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति पर उठाए सवाल, मेटा ने जारी की पारदर्शिता रिपोर्ट, सत्येंद्र जैन का जेल का वीडियो मीडिया में नहीं दिखाने का कोर्ट का आदेश, गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बागी अपने 12 नेताओं को पार्टी से निकाला, मंगलूरू ऑटो ब्लास्ट केस की एनआईए करेगी जांच, बुल्डोजर कल्चर पर सख्त गुवाहाटी हाईकोर्ट, आसिम मुनीर बने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ. चर्चा में इस हफ्ते वकील सारिम नावेद, स्वतंत्र पत्रकार सौरभ दास और पत्रकार स्मिता शर्मा शामिल हुई. संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के सह-संपादक शार्दूल कात्यायन ने किया. शार्दूल ने चर्चा की शुरुआत सत्येंद्र जैन के जेल से लीक हुए वीडियो और उसपर कोर्ट के आदेश से किया. वह सारिम से सवाल करते हुए कहते हैं, “कोर्ट ने यह वीडियो जारी नहीं करने को लेकर क्यों कहा? इस देश में दो कल्चर की बात होती है वीआईपी और नान वीआईपी वह यहां भी दिख रहा है. क्या कारण हो सकता है कि कोर्ट ने यह आदेश दिया. जनता को कारण जानने का हक है?” सारिम जवाब देते हुए कहते हैं, “कोर्ट ने यह आदेश इसलिए दिय...

अल्पेश कथीरिया: ‘‘गुजरात के लोगों ने जिन्हें 27 साल दिए, उन्होंने इसे बनाया नहीं बल्कि बिगाड़ दिया’’

Image
साल 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के अलावा सबसे ज्यादा सक्रिय अल्पेश कथीरिया थे. ऐसा माना जाता है कि हार्दिक तो बस चेहरा थे, पर्दे के पीछे से सब कुछ कथीरिया ही देख रहे थे. जहां हार्दिक कांग्रेस से राजनीतिक सफर शुरू करने के बाद आज भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अल्पेश आम आदमी पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ‘आप’ ने कथीरिया को सूरत के वराछा रोड विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. यह विधानसभा सीट 2012 के परिसीमन में बनी थी. उसके बाद से भाजपा के किशोर भाई कनानी ही इस सीट पर लगातार जीत आ रहे हैं. रूपाणी सरकार में मंत्री रहे कनानी को भाजपा ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. पाटीदार वोटर बाहुल्य की इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आप, तीनों दलों ने पाटीदार समाज से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजीरवाल यहां रोड शो करने आए थे. उन्होंने कहा, “सूरत वालों, इज्जत का सवाल है. आप को जिताने में पूरी ताकत लगा देना.” आम आदमी पार्टी ने सूरत से काफी उम्मीदें लगाई हुई हैं. पार्टी के बड़े नेता यहां डेरा जमाए हुए हैं. इसका असर भी...

मॉर्निंग शो: "गुजरात के बाहर कोई नहीं जानता सीएम का नाम"

Image
गुजरात विधानसभा चुनावों पर यह दूसरा मॉर्निंग शो है. इस एपिसोड में हमारे साथ गुजरात विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हुए. हमने छात्रों के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक और अन्य मुद्दों पर बात की. बातचीत में छात्रों ने कहा कि पहली बार ऐसा कोई सीएम है जिसे प्रदेश के बाहर कोई नहीं जानता. छात्रों ने इसके साथ ही इस विषय को गुजराती अस्मिता से जोड़ते हुए भी अपनी राय रखी.  देखिए पूरी बातचीत - यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें. क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें. मोदी, गोधरा, राहुल गांधी के बारे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की बेबाक राय गुजरात चुनाव: ट्रंप के स्वागत में जिस बस्ती को दीवार से ढका गया वहां के लोगो...

Morning Show: How long will Gujarat BJP rely on Modi’s face? Here’s what university students think

Image
On the Morning Show, Atul and Manisha catch up with students of Gujarat University. Young people in their 20s have grown up seeing only one party in rule – the BJP. How do they assess the party’s work? Do they yearn for a change? And what do they think of vikaas in Gujarat?  On law and order, students born in 2002 believe that they have seen a peaceful state compared to their parents’ experience, while others feel strict action is needed against illicit liquor and drug trade in the state. The quality of education and lack of adequate skilling at the postgraduate level remain a key concern. Students also say that it’s not enough for the governing party to tom-tom PM Modi’s face and there is a lack of a strong CM candidate in Gujarat. Watch. Gujarat election: Competitive exam paper leaks put BJP in a spot with young voters source https://www.newslaundry.com/2022/11/25/morning-show-how-long-will-gujarat-bjp-rely-on-modis-face-heres-what-university-students-think

दिल्ली दंगा: न पुलिस डायरी में एंट्री, न चश्मदीद गवाह; कई आरोपी हुए बरी

Image
साल 2020 में दिल्ली में हुई हिंसा के अनेकों पीड़ित जान बचाकर भाग गए, जिस वजह से गिने-चुने चश्मदीद गवाह बचे जो आरोपियों की पहचान नहीं कर सके. परिणामस्वरूप पुलिस की जांच कमज़ोर रही क्योंकि कथित रूप से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस वाले इतने व्यस्त रहे कि वह डायरी में महत्वपूर्ण प्रविष्टियां नहीं कर सके, फलस्वरूप अदालत में आरोपियों का दोष सिद्ध नहीं हो सका. ऐसा कई मामलों में हुआ जिनमें कई आरोपी बरी हो चुके हैं. हिंसा से जुड़े कुल 757 मामलों में से 28 में अब तक आरोपी बरी हो चुके हैं. न्यूज़लॉन्ड्री ने इनमें से 14 का विश्लेषण किया जिनमें 11 लोग बरी हुए थे. नियमों के विरुद्ध इकठ्ठा होने, दंगा, तोड़फोड़ और संपत्ति व वाहनों को आग लगाने से संबंधित यह मामले, 24 से 26 फरवरी, 2020 के बीच गोकलपुरी, ज्योति नगर, वेलकम, भजनपुरा और खजूरी खास पुलिस थानों में थे. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों पुलस्त्य प्रमाचला, वीरेंद्र भट और अमिताभ रावत की अदालतों में कुल 119 गवाहों से पूछताछ की गई जिनमें से ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे. इनमें से कई मामलों में अभियुक्तों की पहचान अचानक की गई, जिससे उन्हें दोषी ठहरा ...